वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में धूल चटा के आई भारतीय टीम लौट चुकी हैं। जहां टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले से सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। इसका पहला मुकाबला रविवार को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अभी तक एक भी टी-20 मुकाबला अपनी जमीन पर नहीं जीत पाई है। विंडीज को मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया यही करना चाहेगी। इसके लिए विराट कोहली को एक बेहतरीन टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना होगा।
टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान एक बार फिर से इस मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा संभालेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने एक मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। माना जा रहा है कि इस बार भी रोहित अपने विस्फोटक पारी खेल टीम को मैच जीताए।
हालांकि विंडीज और दक्षिण अफ्रीका में काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पंड्या के आने से टीम मजबूत हो गई है। एक बार फिर भारत ने टी-20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है। दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में उनकी टीम उतर रही है। उसकी कोशिश रहेगी की एक नई शुरुआत के साथ बेहतर टीम बन सके। टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए हैं। तेम्बा बावूमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिच नोर्टज को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है।