हजारीबाग: हजारीबाग दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल शुक्रवार को दारू प्रखंड के झुमरा स्थित बीडी जयसवाल महाविद्यालय पहूंचे. वे महाविद्यालय में उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं से मुखातिब हुए और उन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिए. उन्होंने पीएमजीदिशा, स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019, स्वच्छता ही सेवा है, पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान आदि की जानकारी दी. इसके साथ बीडीओ ने छात्र छात्राओं से पठन पाठन, कैरियर आदि के बारे में भी चर्चा किए.
उन्होंने छात्रों से अपने अमूल्य जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित किया.सोशल मीडिया से दूरी बनाने तथा एंड्रॉयड फोन का सद्उपयोग पठन पाठन,कम्पीटीशन की तैयारी करने, देश दुनिया,खेल आदि की सामसामयिक विषयों की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग करने की सलाह दिए. इस अवसर पर बीडीओ ने सामान्य जानकारी के लिए कुछ सवाल भी पूछे.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य रविकांत मिश्र सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.