संवाददाता
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की 56वीं कार्यकारिणी के लिए रविवार की सुबह से ही मतदान चालू है. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज स्थानीय मारवाड़ी भवन में दुबारा मतदान शुरू किया गया.
इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष विष्णु बुधिया और सह अध्यक्ष पवन शर्मा की देखरेख में सुबह नौ बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी. पहले तीन घंटे तक वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा. कमेटी के अध्यक्ष विष्णु बुधिया के अनुसार शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. इस बार के चुनाव में कुणाल अजमानी और किशोर मंत्री की टीम के बीच मुकाबला है.
उन्होंने बताया कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव की सारी तैयारियां की गयी है. मतदान परिसर में 30 कंप्यूटर लगाये गये हैं और कंप्यूटर से मतदान की परची भी दी जा रही है, जिसे एक बॉक्स में डाला जाना है. उन्होंने बताया कि 34 सौ से कुछ अधिक मतदाताओं में से 362 ऐसे वोटर हैं, जिनकी सदस्यता अपडेटेड नहीं है. यदि ये मतदान देंगे, तो उनकी सभी वास्तविकताओं की जांच करने के बाद उन्हें वोट देने दिया जायेगा. आज देर शाम ही नतीजों की घोषणा की भी व्यवस्था की गयी है.