केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार उत्तर भारतीयों की काबिलियत पर सवाल उठाकर मुसीबत में घिर गए हैं। कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री के बयान पर करारा पलटवार किया है। तमाम विरोधी दलों ने श्रम मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कड़ी आलोचना की है। #BJPMocksDemocracy
अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रम व रोजगार मंत्री के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस महासचिव ने मंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीटर लिखा, पांच साल से ज्यादा समय से देश में आपकी सरकार है। नौकरियां पैदा करने का वादा कर सत्ता में आई सरकार नौकरियां तो नहीं पैदा कर सकी उल्टे लोगों की नौकरियां छीन रही है। आर्थिक मंदी के चलते देश का युवा बेरोजगार हो रहा है। नौजवान सरकार की ओर देख रहा है कि वह कुछ अच्छा करेगी। प्रियंका ने लिखा, आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्रीय मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री ने ऐसा बयान देकर युवाओं का मनोबल तोड़ा है। अखिलेश ने कहा कि अगर एक क्षण के लिए यह मान भी लिया जाए कि देश में रोजगार की नहीं बल्कि काबिल युवाओं की कमी है तो क्या युवाओं को काबिल बनाने का दायित्व सरकार का नहीं है? अखिलेश ने कहा कि दरअसल काबिलियत की कमी युवाओं में नहीं बल्कि देश-प्रदेश में काबिल सरकार की कमी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्री श्रम व रोजगार मंत्री के बयान की आलोचना करते करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। मायावती ने कहा कि एक तरफ देश में आर्थिक मंदी छाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री हास्यास्पद बयान दे रहे हैं। #BJPMocksDemocracy मायावती ने कहा कि देश के युवाओं खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय केन्द्रीय मंत्रियों का यह कहना कि युवाओं में योग्यता की कमी है, बेहद शर्मनाक है। मायावती ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चािहए।
केन्द्रीय मंत्री के बयान पर सपा नेता व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव ने कहा, जिन उत्तर भारतीयों ने सीटों से भाजपा की झोलियाँ भर दी,उन्हें मोदी सरकार के मंत्री तोहफे में गालियां लौटा रहे हैं। जिन उत्तर भारतीयों की योग्यता के झंडे पूरी दुनिया मे हैं, केंद्रीय श्रम मंत्री को वह अयोग्य लगते हैं। इस बयान के बाद से यह साफ हो गया कि यह श्रम नहीं शर्म मंत्री हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री के बयान को उत्तर भारतीयों का अपमान बताया है। संजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि असल में इस सरकार में ही योग्यता की कमी है। मंत्री बताएं कि देश की चैपट अर्थव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है? आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि संतोष गंगवार खुद उत्तर भारत से आते हैं, तो आखिर इस तरह के बयान का क्या मतलब है।
बता दें कि केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार शनिवार को बरेली में मीडिया के सामने मोदी सरकार के 100 दिनों का बखान कर रहे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं मिलती है