गोरखपुर: मैडी लविशा की पहली भोजपुरी फिल्म “भगवा क्षत्रिय” का ऑफिसियल लुक पोस्टर पुर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज किया गया है. यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक भोजपुरी फिल्म हैं. जिसका अंदाजा पोस्टर देखने के बाद ही बिल्कुल स्पष्ट रूप से लगाया जा सकता है. यह फिल्म बिल्कुल समाजिक और परिवारिक हैं. साथ ही पूरी फिल्म औरतों पर हो रहें अत्याचार और समाज में हो रही बुराइयों पर आधारित है. जिसमें मैडी और लविशा दोनों ने बहुत अलग अंदाज में अपने आप को ढ़ाला हैं और अपने किरदार से सभी दर्शको का दिल जीतने का प्रयास किया है. इस फिल्म में मैडी और लविशा की बहुत ही सुंदर प्यारी प्रेम-कहानी है, जिसे एक समाज में क्षत्रियता से जोड़ा गया है.
फिल्म का ट्रैलर दशहरा के शुभ अवसर पर रिलीज की जायेगी और फिल्म दिपावली के समय या दीपावली के आस-पास रिलीज होने की संभावना है.
सबसे अलग इस फिल्म में खलनायक के रूप में डमरू दादा के किरदार में अपने ‘बताशा चाचा’ मनोज सिंह टाइगर नजर आएंगे और उनके साथ राजपाल यादव, जितेंद्र शर्मा, इन्द्रशेन यादव, सुमन रस्तोगी, वंदना सिंह, धीर सहाय, देव श्रीवास्तव और अरविन्द यादव एवं और भी कलाकार मौजूद है.
फिल्म के सभी गाने समाज को देख कर पारिवारिक तरीको से सजाया गया है, जिससे समाज पर बुरा प्रभाव ना पड़े और साथ ही मैडी जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म में नजर आएंगे और दर्शको का दिल जीतेंगे.
फिल्म का निर्माण पुर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुई है. जिसके निर्माता विकास अग्रहरी और निर्देशक एस. बी. श्रीवास्तव हैं. यह विकाश अग्रहरि की पहली भोजपुरी फिल्म है.
आपको बता दें कि इस साल मैडी – लविशा की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो कि हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं में है. जिनमें से तो कई फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है. फिलहाल मैडी-लविशा इन दिनों गोरखपुर में अपनी हिंदी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.