प्रमोद कुमार उपाध्याय
हजारीबाग : इचाक प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के तिलरा गांव में ग्रीन गोल्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर योगा किया ।
इस योगा दिवस के उपलक्ष में प्रधानाध्यापिका सोनी प्रवीण ने कहा कि योग करने से शरीर की बीमारियां कम होती है और फिटनेस बना रहता है। बच्चों बुजुर्गों नौजवानों को हर एक दिन योगा करना चाहिए योगा करने से मानसिक विकास भी होता है
इस मौके पर स्कूल के टीचर्स फरहा नाज़, दिव्या भारती, रीना कुमारी, सरिता कुमारी सहित संतोष अग्रवाल और कई शिक्षक उपस्थित थे वही राजकीय मध्य विद्यालय तिलरा कवातु के प्रांगण में भी योगा करवाया गया इस मौके पर सैकड़ों बछो ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक उमेश प्रजापति, उमेश कुमार अशोक सिंहा, अशोक रविदास, चंद्रिका सिंह, बालेश्वर दुबई पूनम कुमारी सहित कई बीएड प्रशिक्षण टीचर उपस्थित थे
नावाडीह पंचायत भवन में मुखिया नंदकिशोर राम के द्वारा योगा शिविर लगाकर पंचायत के कई बुजुर्गों और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भी योग करवाया गया
नवाबी पंचायत के मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक राजु उपाध्याय ग्रामीणों एवं बच्चों को योग करवाया। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि नावाडीह पंचायत में मुखिया के द्वारा आयोजित किया गया योग दिवस सराहनीय है यहां की हर जनता को योग से बहुत पुराना लगाव रहा है प्रधानमंत्री का जो सपना है उसे हम लोग मिलकर पूरा करेंगे।
पंचायत के उप मुखिया भास्कर उपाध्याय उपाध्याय सहित कई ग्रामीण कार्यक्रम का हिस्सा बने।