कुंदा,(चतरा) : कुंदा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय कर रहे थे.इस दौरान सीआरपीएफ जवान और कुंदा थाना पुलिस ने जब हाथ में बंदूक की जगह झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे और जवानों ने देखते ही देखते सर्वजनिक स्थल दुर्गा मंडप, उप स्वास्थ्य केंद्र, एसबीआई बैंक रोड,अंबेडकर चौक को पूरी तरह क्लीन कर दिया. इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के साथ ही आम लोगों से भी स्वच्छता अपनाने की अपील की.
जवानों ने स्वच्छता के फायदे भी बताए और नियमित रूप से अपने घर और आसपास साफ सफाई करने की सलाह भी दी जवानों को देख स्थानीय लोगों ने भी सफाई अभियान में सहयोग किया. इस मौके पर सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय ने कहा की स्वच्छता ही सेवा की मुहिम एक बड़ा कदम है. उन्होंने आगे यह कहा की देश के सभी और प्रत्येक नागरिक के एक दूसरे के सहयोग और प्रयासों से सफल बनाया जा सकता है. केवल स्वच्छता मिशन की सफलता ही भारत में बहुत बड़े बदलाव ला सकती है.
स्वच्छता अभियान समाज से सभी बुराइयों खत्म करने के साथ ही नागरिकों की व्यक्तिगत बुद्धि के साथ देश की बुद्धि को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छी शुरुआत है. मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर डीएन मिंज, कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम, सहित सैकड़ों जवान शामिल थे.