चतरा: गिद्धौर स्थित स्कूली विद्यार्थी एवं आम ग्रामीणों के द्वारा कई जगह पर वृक्ष लगाया गया है. गिद्धौर में स्थित मां कौलेश्वरी फिल्ड में गिद्धौर असमसान घाट फिल्ड में बटेश्वर शिव मंदिर में तथा राजा टाड फिल्ड और अन्य जगह पर गाजे-बाजे के साथ गांव को जागरूक किया गया एवं वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का नारा भी लगाया गया, साथ ही गांव का भ्रमण किया गया. जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजा टाड के बच्चे एवं शिक्षक शामिल थे.
यह कार्यक्रम प्राचार्य बिनोद दांगी के साथ महेन्द्र दांगी राजेश कुमार के सहयोग से कार्यक्रम सफल किया गया. जाने-माने लोग सिकंदर कुमार, शिक्षक सक्रिय सदस्य विवेक कुमार, नवीन, आनंद, देवकांत मोती, विश्वजीत, कपिल कुमार राणा, सुदेश, आशीष, पिंटू, निरमल, अजय कुमार के साथ अनेकों लोग शामिल थे.