खूंटी: पीएलएफआई के एरिया कमांडर सनिका ओड़ेया उर्फ चोयता के दस्ते का सक्रिय हार्डकोर का रामजीत पहान सदस्य है. जानकारी के अनुसार अड़की थाना क्षेत्र के कोपे संगीटोला के समीप पहाड़ी से पहान को गिरफ्तार किया गया है.
मुरहू और अड़की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान में रामजीत को दबोचा. छापामारी के क्रम में पुलिस और नक्सली दोनों ओर से कोपे पहाड़ी पर फायरिंग की गई थी. सनिका ओड़ेया का दस्ता जंगल का लाभ लेकर भाग निकला.