प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का आज यानि मंगलवार को जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्हें ढ़ेरो शुभकामनाएं मिल रही है। इसी क्रम में पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन पर बधाई दी जा रही है। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर गांधीनगर में मां हीराबेन के साथ खाना खाया। पीएम को तुअर दाल, पूरन पोली, देशी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया। मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लेते हैं।
इससे पहले पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे। वहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने केवड़िया में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का दौरा किया। साथ ही पीएम ने केवड़िया में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में एक विशेष जीप पर सवारी की। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के करीब में स्थित एकता नर्सरी का भी दौरा किया।