चांगझू (चीन): भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां जारी चीन ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बुधवार को पूर्व ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता चीन की ली शुररुई को सीधे सेटों में 21-18, 21-12 से पराजित किया.
वर्ष 2016 में चीन ओपन का खिताब जीतने वाली 24 वर्षीय सिंधु और शुररुई के बीच यह मुकाबला महज 34 मिनट तक चला.
वल्र्ड नंबर-5 सिंधु ने पिछले महीने स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. वह इससे पहले दो बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.