रांचीः झारखंड में खेलों के विकास के लिए देश के प्रमुख राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन, स्टेयर्स ने झारखंड में प्रवेश किया है. झारखंड में खेलों विकास एवं संवर्धन के प्रति स्टेयर्स संकल्पबद्ध है. श्रीदेव सिंह को झारखंड मुख्यालय के बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड के राज्य कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर स्टेयर्स के मुख्य सलाहकार (पूर्व आइएएस) एस.के. मिश्र ने कहा कि झारखंड के गांवों में खेल प्रतिभाएं छिपी है. उनको निखारने का काम स्टेयर्स करेगा. हरियाणा में खेल स्कूल की स्थापना वर्ष 1972 में की गयी थी जो आज खेल विश्वविद्यालय का स्वरूप ले चुका है.
खेल युवा क्लब से सामने आएंगी प्रतिभाएं
श्रीदेव सिंह का स्वागत करते हुये स्टेयर्स के संस्थापक एवं महासचिव सिद्धार्थ उपाध्याय ने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए हर गांव में खेल युवा क्लब बनाया जायेगा. यह क्लब प्रतिभावान बच्चों को प्रशिक्षण देकर ओलंपिक स्तर का खिलाड़ी बनाने में मदद करेगा. यह काम जल्द शुरू किया जायेगा. बहुत जल्द इससे संबंधित कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी. श्रीदेव सिंह नही केवल राज्य के खेल से संबंधित सपनों को साकार करने में मदद करेंगे बल्कि देश भर में इस आंदोलन का नेतृत्व भी करेंगे.
झारखंड के झारखंड मुख्यालय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीदेव सिंह ने कहा के प्रधानमंत्री के फिट इंडिया पहल के तहत खेल संवर्धन के क्षे़त्र में काम करना है. राज्य के प्रत्येक गांव में हर घर तक खेल गतिविधियों को पहुंचाना ही स्टेयर्स का उद्देश्य है. श्री सिंह ने निजी संगठनों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों से स्टेयर्स के साथ हाथ मिलाने का आहवान भी किया है. आइटीआरएचडी के आजीवन सदस्य चंद्रकांत रायपथ ने कहा कि खूंटी के 20 गांवों में पिछले साल फुटबाल टीम बनायी गयी थी. इस वर्ष खूंटी के ही 8-8 गांवों में हाकी की टीम बनायी जायेगी. टीम के खिलाड़ियों का हॉकी ( स्टीक) भी उपलब्ध करायी जायेगी.