धनबाद: जल जंगल और जमीन के लिए धनबाद में 5 गांव के हजारो की संख्या में ग्रामीणों द्वारा धनबाद के जिला परिषद मैदान से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन की मुख्य वजह जिला प्रशासन जेआरडीए और बीसीसीएल की मनमानी तरीके से गांव में सर्वे किया जा रहा है. जिस गांव में सर्वे का विरोध ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर जिला प्रशासन एफआईआर दर्ज कर परेशान कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्रामीण मजदूरों को बीसीसीएल में कार्यरत लोगों को जबरन बैठाने का काम कर रही हैं जिसको लेकर 5 गांव के ग्रामीणों ने बैनर पोस्टर लेकर विरोध जताया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ग्रामीणों को डराना बन्द के वरना आत्मदाह करने की चेतावनी .
ग्रामीणों द्वारा दस सूत्री मांगों को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ झारखंड के संस्कृतीक कला छऊ नाच के साथ ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक विरोध जताया इस विरोध में पुटकी,मुनिडीह,केंदुआडीह,भागाबांध,बलिहारी के हजारो की संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे .बीसीसीएल , जिला प्रशासन ,और जेआरडीए विरोध में रणधीर वर्मा चौक में मुख्य अथिति में शामिल रहे कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो , पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो , पूर्व मंत्री मन्नान मालिक , पूर्व विधायक सिंदरी के आनंद महतो शामिल रहे.