संवाददाता
रांची: रांची विवि के छात्र संघ चुनाव का मतदान गुरुवार को होगा. पीजी विभाग व कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक वोट होगा. विवि प्रशासन चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड छात्र मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जिससे स्पष्ट हो गया कि कुल 291 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. सभी उम्मीदवार पिछले कई दिनों से चुनावी तैयारी में लगे हुए थे. छात्र संघ चुनाव में मतदान के लिए बैलेट बॉक्स का प्रयोग किया जाएगा.जिसमें सभी पदों पर बैलेट पेपर से वोट डाले जायेंगे.
किस बैलेट पेपर रंग में कौन से पद के उम्मीदवार होंगे शामिल
नीला -अध्यक्ष
पीला- उपाध्यक्ष
गुलाबी- सचिव
सफेद – संयुक्त सचिव
हरा – उपसचिव
इस वर्ष रांची विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में 1 लाख 6 हजार वोटर है.पीजी विभाग में 17 बूथ लगेंगे, जिसमें पीजी विभाग के छात्र अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इस वर्ष छात्र संघ चुनाव के लिए डोरंडा कॉलेज में बीस बूथ बनाये गये है. प्रत्येक बूथ अलग कमरों में होगा जहां पर 800 वोटर की सूची होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मतदान को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया है.