पाकुड़: एक हिन्दी दैनिक के स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.उन्होंने बताया कि इन तीनों ने सोमवार की देर रात एक होटल से भोजन कर बाहर निकलते ही पत्रकार व उनके एक मित्र पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें दोनों को काफी चोटें आई थीं. सूचना मिलते ही उनके निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई की थी. लेकिन तीनों मौके से फरार हो गए थे.
मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों ने एसपी राजीव रंजन सिंह को ज्ञापन सौंप कर 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का काला बिल्ला लगाकर विरोध करने की चेतावनी दी थी.लेकिन पुलिस छापामारी कर निर्धारित समय के पूर्व ही तीनों को गिरफ्तार करने में सफल रही. जिन्हें आज जेल भेज दिया गया. उधर पाकुड़ प्रेस क्लब ने पुलिस की तत्परता के लिए एसपी सहित सभी पुलिस वालों को धन्यवाद दिया है.