हजारीबाग: चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत अंतर्गत ग्राम लारा टोला बालीडीह में झामुमों द्वारा आयोजित फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . जिसके मुख्यतिथि चुरचू जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति व विशिष्ट चुरचू उपमुखिया सहदेव किस्कु थे. ज्ञात हो कि मैच में कुल 16 टीमो ने भाग लिया था. फाइनल में अतिथि ने फुटबॉल किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. वंही बालीडीह के नृत्य मंडली ने अतिथियों का आदिवासी पारंपरिक नृत्य व संगीत के द्वारा स्वागत किया. फाइनल मैच खुरंडीह बनाम गोन्द्ववार के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी किक में खुरंडीह ने गोन्द्ववार को 5-4 से पराजित किया संगम क्लब बालीडीह द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया. वंही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले झरना की टीम को भी सम्मानित किया गया.
संध्या को बलीडीह के स्थानीय संताली कलाकारों के द्वारा नृत्य प्रस्तूत किया गया. कार्यक्रम में खेल कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में खेल की संपूर्ण संसाधन नहीं रहने के बावजूद भी प्रतिभावान खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को अपना लक्ष्य मानकर खेलें, सफलता निश्चित मिलेगी. इस अवसर पर रूपन मुर्मू, झामुमों जिला प्रवक्ता प्राण फिलिप बेसरा, अर्जुन टुडु, ऑल संताल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय प्रवक्ता आंनद सोरेन , बालीडीह के मांझी हाड़ाम कैलू मांझी,अध्यक्ष अर्जुन टुडू व सचिव सामू टुडू कोषाध्यक्ष विजय हां सदा साथ में संजय सिंह,व रंजीत टुडू,कृष्णा हेम्ब्रोम,राजेश टुडू,राजेश हांसदा,अविनाश टुडू,छोटेलाल हांसदा,अनिल टुडू,महेंद्र हांसदा,प्रकाश टुडू,सुनील हांसदा,शिबराम टुडू,गणेश हांसदा,बालेश्वर टुडू,दिलीप हेम्ब्रोम,रामू टुडू,राजेश हांसदा,सुबोध टुडू रंजीत हांसदा,बहाराम टुडू,राहोल हेम्ब्रोम,सुरेश टुडू,सहदेव हेम्ब्रोम,विजय बेसरा,प्रवीन हांसदा,मनोज टुडू,नामन हांसदा,जिम्मी टुडू, संजय हांसदा,सुशील टुडू सुरेश हेम्ब्रोम रोशन टुडू,राजकुमार हांसदा,दशरथ मुर्मू शाहबाज खान विजय मुर्मू मिहीलाल मुर्मू शिकारी मुर्मू ,सावन टुडू छोटेलाल टुडू अर्जुन मुर्मू,अमरजीत टुडू ,रवि टुडू,कृष्ण टुडू ,फिनीलाल मुर्मू,प्रफुल टुडू ,अर्जुन टुडू,सामू टुडू , संजय हांसदा,रामजी टुडू कई लोग शामिल हुए.