हजारीबाग: पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने 17 सितंबर को चुरचू प्रखंड मुख्यालय के सभागार में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दर्जनों लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया. वहीं नगड़ी में प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए.
मौके पर पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. इस अवसर पर बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह, सुखदेव प्रसाद यादव, पंचायत सेवक सुरेश मेहता, बालेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.