नई दिल्ली: कुछ सप्ताह पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले झारखंड प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. पूर्व लोकसभा सांसद कुमार ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति में आप (आम आदमी पार्टी) ही एकमात्र विकल्प है.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यालय में अन्य नेताओं की उपस्थिति में कुमार का पार्टी में स्वागत किया.
पूर्व आईपीएस अधिकारी कुमार ने कांग्रेस पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अगस्त में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होगा, जिसके मद्देनजर साल के अंत तक राज्य में चुनाव हो सकते हैं.