पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम (p. chidambaram) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार (INX Media scam) और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में तिहाड़ जेल में बंद पी. चिदंबरम 3 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। गुरुवार को न्यायिक हिरासत (judicial custody) खत्म होने पर उन्हें विशेष अदालत (special court) में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें दूसरी बार 14 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया।
चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल (kapil sibbal) ने सीबीआई (CBI) की इस मांग का विरोध किया। सिब्बल ने कहा कि उनका मुवक्किल कई बीमारियों और वजन घटने की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए उन्हें नियमित चिकित्सा सुविधा और अतिरिक्त डाइट की आवश्यकता है।
21 अगस्त को गिरफ्तार हुए थे चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने पर सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें हिरासत में लेकर 14 दिन तक पूछताछ की थी। इसके बाद विशेष अदालत ने उन्हें 5 सितंबर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। गुरुवार को इसकी सीमा खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।