ब्यूरो चीफ,
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता से ही झारखंड आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज नैक से शीघ्र मूल्यांकन करा कर अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करें. राजभवन में वृहस्पतिवार को सभी कुलपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों द्वारा उनके निर्देश पर समय पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है, जो सत्र को नियमित करने की दिशा में सकारात्मक कदम है. उन्होंने झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोन्नति की दिशा में तीव्रता से कार्य करने की प्रक्रिया को संतोषजनक बताया.
उन्होंने कहा कि बैकलॉग नियुक्ति का काम जल्द पूरा किया जाये. राज्यपाल ने अगले शैक्षणिक सत्र सत्र से सभी विश्व विद्यालयों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराने और परीक्षा परिणाम जारी कराने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय में वाई-फाई की सुविधाएं बहाल की जाये, इसके लिए एनआइसी के साथ मिल कर तकनीकी आधारभूत संरचना विकसित की जाये.
उन्होंने कहा कि हमारे विश्व विद्यालयों में कई समस्यायें हैं, उन समस्याओं का निराकरण उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्व विद्यालयों को समन्वय स्थापित कर करना चाहिए. बैठक में अपर मुख्य सचिव, योजना एवं वित्त विभाग केके खंडेलवाल, प्रधान सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव शैलेश कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव सतेन्द्र सिंह, भवन निर्माण विभाग के सुनील कुमार, झारखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव रणेन्द्र कुमार सहित रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्व विद्यालय, सिदो कान्हु विश्व विद्यालय, नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलाचंल विश्वविद्यालय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल के कुलपति, वित्तीय सलाहकार एवं कुल सचिव उपस्थित थे.
राज्यपाल ने उक्त बैठक में निम्नांकित महत्वपूर्ण विषयों के सन्दर्भ में कई निर्देश जारी किये
• गैर शैक्षणिक कर्मियों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ एवं वेतन निर्धारण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई हो.
• विष्वविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति हेतु झारखण्ड लोक सेवा आयोग के कार्यों की समीक्षा.
• जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, रांची विश्वविद्यालय में 9 विभाग संचालित किये जायेंगे.
• कोल्हान विश्व विद्यालय में हो भाषा की पढ़ाई प्रारंभ करने की दिशा में कार्रवाई.
• नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलाचंल विश्वविद्यालय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के निर्माणणाधीन भवनों की समीक्षा.
• विभिन्न मॉडल कॉलेज, महिला महाविद्यालय, बहुद्देशीय परीक्षा भवन, डिग्री महाविद्यालय सहित छात्रहित जुड़े विभिन्न भवनों के निर्माण की समीक्षा.
• सभी विश्व विद्यालयों में शिक्षित भारत अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देश.
• सभी विश्वविद्यालयों में स्वयं प्रभा योजना का सफल कार्यान्वयन हो.
• विश्व विद्यालय के वर्ग-3 के पद पर झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बहाली होगी.
• सभी विश्व विद्यालय झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना हेतु अपनी रिक्तियां भेजें.