अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में गुरुवार देर रात फायरिंग हुई। न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात व्हाइट हाउस के नजदीक फायरिंग हुई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस जगह गोलियां चली है वो अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थल व्हाइट हाउस से महज 3 किलोमीटर दूर है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि 6 लोगों को गोलियां लगी है।
शहर के डाउनटाउन इलाके में स्थित कोलंबिया स्ट्रीट में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।जिनमें से कम से कम एक की हालत गंभीर है। रिपोर्ट में कहा गया कि आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है, सर्विलांस वीडियो भी तलाशा जा रहा है।