धनबाद: सूरी जाती को अनुसूचित जाति के दर्जे की माँग को लेकर आज झारखंड सूरी समाज कल्याण समिति के लोगो ने धनबाद के जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक पर जुलुश के साथ एक दिवसीय धरना दिया.
वही इस धरने को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धरनी धर मंडल ने कहा कि सूरी जाती को पड़ोसी राज्य बंगाल के तरह अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए .
इसके साथ ही झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को बीसी 02 से बीसी 01 में लाने का काम किया है इसके लिए तहे दिल से उनको आभार है, और उमीद है कि जल्द ही सूरी जाती को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का काम करेंगें .