टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब धोनी का समय पूरा हो गया है. साथ कहा कि टीम मैनेजमेंट को जल्द दूसरे विकल्प तलाशने होंगे. वक्त आ गया है कि धोनी को सम्मान के साथ विदा करना चाहिए. गावसकर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन अब धोनी से आगे देखना शुरू करे.
गावसकर ने कहा कि मै पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि धोनी का समय पूरा हो गया है. भारत को अब आगे देखना चाहिए। धोनी के प्रति पूरा सम्मान दिखाते हुए मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बाहर किए जाने से पहले विदाई मिल जानी चाहिए.
कोहली ने कहा था कि आप चाहे मानें या नहीं अनुभव हमेशा मायने रखता है. कई खिलाड़ियों ने अतीत में इस बात को साबित किया है कि उम्र महज एक आंकड़ा भर है. यहां तक की धोनी ने भी अपने करियर में इस बात को कई बार साबित कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वह हमेशा पहले टीम इंडिया के बारे में सोचते हैं. कब संन्यास लेना है यह उनका निजी फैसला है. किसी को इस मसले पर अपने विचार नहीं देना की जरुरत नहीं है.
गौरतलब है कि गावसकर का बयान ऐसे समय में आया है जब धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. धोनी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला है. धोनी ने भारत के वेस्ट इंडीज दौरे पर आराम करने का फैसला किया था. उन्होंने अगस्त के काफी समय में पैरा-रेजिमेंट के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग की थी.