चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के खाघड़वा जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नावाडीह पाण्डेयपुरा गांव निवासी अरविंद भारती के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हंटरगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार युवक औरु मोड बाजार से सामान खरीद कर ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहा था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान अरविंद का शव खाघड़वा जंगल में मिला. परिजनों ने आशंका व्यक्त किया है कि अरविंद की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हुई है. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर गांव के ही बिनोद साव का था. इधर पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान में जुट गई है.