रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में आज से पांच दिवसीय एक्सपो मेला शुरू हो गया है. मेले का विधिवत उदघाटन राज्य के पुलिस महानिदेशक के.एन. चौबे ने किया. इस मौके पर जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल जेसीआइ के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जेसीआइ की ओर से लगातार 24 सालों से मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार मेले में लगभग 250 स्टॉल लगाए गए हैं. मेले को ऑटो ज़ोन,फूड जोन और किड्स ज़ोन समेत कई ज़ोन में बांटा गया है. लोगो के मनोरंजन के लिए शनिवार की रात मिड नाइट मेला भी लगेगा.