रांची: आज एक दिवसीय प्रवास पर झारखंड पहुंचे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा. जेपी नड्डा ने कोल्हान में भाजपा का चुनावी अभियान का बिगुल फूंका .चाईबासा सरायकेला और जमशेदपुर में कई कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करना था , चाईबासा सराईकेला में उन्होंने कार्यक्रमो में शिरकत की लेकिन सरायकेला में अचानक हेलीकाप्टर में तकिनिक खामी की वजह से जमशेदपुर दौड़ा रद्द करना पड़ा . अब वह सड़क मार्ग से सीधे रांची पहुंचेंगे .