बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन और जबरदस्त डांस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ऋतिक और टाइगर के डांस और एक्शन सीन्स को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में जल्द ही टाइगर और ऋतिक के फैंस उनके डांस और एक्शन को एक साथ देख पाएंगे. ही हां झटका लगा क्या… ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी वॉर 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का फेस ऑफ दिखाया जाएगा.
इस फिल्म में दोनों गाने “जय जय शिव शंकर” पर एक साथ डांस का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. ऐसे में गाने का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसे टाइगर श्रॉफ ने ट्विटर पर शेयर किया है. वही वाईआरएफ ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए साथ में आ रहे हैं. टीम ऋतिक और टीम टाइगर तैयार हो जाइए जय जय शिव शंकर के साथ झूमने के लिए तैयार.” होली थीम वाले इस सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन साथ में होली मनाते नजर आएंगे. आप पोस्टर में देख सकते हैं किस तरह दोनों गुलाल से रंगे हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में दोनों एक्टर काफी कूल लग रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने जहां कुर्ता पहना हुआ है वहीं टाइगर श्रॉफ सिर्फ बनियान पहने नजर आ रहे हैं. बता दें निर्देशक सिद्धार्थ ने बताया कि कंपोजर विशाल और शेखर से जब उन्होंने इस गाने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, “ये सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है. मुझे लगता है कि ये ईश्वर और ऋतिक व टाइगर के फैन्स का आशीर्वाद है कि हम इस गाने को इतना व्यापक बना पाने में कामयाब रहे हैं कि ये किसी एंथम जैसा लगता है.”
बता दें इस गाने में लगभग 500 बैकग्राउंड डांसर्स ने डांस किया है. डांस की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले ऋतिक और टाइगर ने साथ तकरीबन 3 हफ्ते तक इसकी प्रैक्टिस की है. सिद्धार्थ ने गाने के लिरिक्स की पहली लाइन खोलते हुए कहा कि गाने की लाइन जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर मुझे एक्साइटेड कर देती है. यह फिल्म बेहद दिलचस्प होगी। इस फिल्म में आप ऋतिक और टाइगर के भरपूर एक्शन को भी देख सकते हैं.