सरायकेला: सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन में झारखंड भाजपा की युवाशक्ति को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा युवाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी. मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं से करोड़ों युवाओं की जिंदगी बदली. देश का हर वर्ग समर्थ और स्वावलंबी बने यही है हमारी सरकार का लक्ष्य, किसानों के साथ साथ अब खुदरा व्यापारियों के लिए भी पेंशन योजना शुरू की गयी है .
जे पी नड्डा ने कहा गांधी जयंती पर देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए युवाओं को संकल्प लेना चाहिए . उन्होंने कहा 21 वीं सदी में सबसे बड़ी लड़ाई पानी की होगी, बूंद बूंद बचाना है नया भारत बनाना है. विश्वपटल पर भारत की बन रही है एक नई छवि बन रही है, हर देश में हमारी सजगता एवं विकास की चर्चा हो रही है.