बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल रेलवे गेट समीप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने ने सीसीएल कर्मी ओम बहादुर 55 वर्ष की मौत हो गई. मृतक कर्मी कथारा स्थित तीन नम्बर सावित्री कोलोनी में रहता था. तथा सीसीएल के आरआर शॉप में ड्यूटी करता था.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक कर्मी आत्म हत्या करने की नीयत से रेलवे फाटक के समीप चलती पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पॉकेट में आई कार्ड व आधार कार्ड की कॉपी थी जिससे उसकी पहचान की गई.