रांची: झारखण्ड आई.ए.एस.ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) ने दिवाली मेला 2019 के विशिष्टताओं को लेकर संवाददाता सम्मेलन की .जेसोवा की सचिव मनु झा ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण हो यह जेसोवा का मूल उद्देश्य है. छोटे-छोटे उद्योगों से जुड़ी महिलाओं को जेसोवा दिवाली मेला 2019 मंच प्रदान कर रहा है. जेसोवा का दिवाली मेला आगामी 17 से 21 अक्टूबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगी. इस मेले में राज्य के सभी जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्टॉल लगा रही हैं. मेले के माध्यम से रोजगार के साथ-साथ उनके द्वारा निर्मित उत्पाद का ब्रांडिंग भी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जेसोवा दिवाली मेले में बांस आधारित उत्पाद का भी स्टॉल लगाया जा रहा है. बांस आधारित उत्पाद का बाजार में भारी मांग है जिसको देखते हुए झारखंड के बांस कारीगरों को विशेष तौर पर मेले में सहभागी बनाया गया है. उक्त बातें जेसोवा की सचिव श्रीमती मनु झा ने बूटी रोड स्थित आईएस क्लब में प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
संथाल परगना से भी पहुंचेंगे बांस कारीगर
मनु झा ने बताया कि इस वर्ष जेसोवा दिवाली मेले में विशेष तौर पर राज्य के संथाल परगना प्रमंडल के कई बांस कारीगरों को स्टॉल दिया गया है जिसके माध्यम से बांस कारीगर अपने हुनर के माध्यम से बांस आधारित उत्पाद लोगों को बेच सकेंगे. इसी प्रकार राज्य के सभी जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने समूह द्वारा निर्मित प्रोडक्ट भी मेले में बेच सकेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड के कारीगरों को मेले में विशेष तौर पर मौका मिलेगा जिससे वह अपने उत्पाद का ब्रांडिंग और बिक्री कर पाएंगे.
सिल्क कारीगरों को मिलेगा मौका
सचिव मनु झा ने बताया कि इस बार मेले में सिल्क कारीगरों को भी अपने उत्पाद का ब्रांडिंग करने का अच्छा मौका मिलेगा. सिल्क क्षेत्र से जुड़े कारीगर मेले में अपने उत्पाद बेचने में कामयाब रहेंगे. इस वर्ष मेले में दुमका एवं चाईबासा के सिल्क विशेष तौर पर मेले का आकर्षण होंगे.
अन्य राज्यों से भी पहुंचेंगे स्टॉलधारक
सचिव मनु झा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात,कश्मीर, उड़ीसा इत्यादि सभी राज्यों से विभिन्न ट्रेंड के उत्पाद मेले में स्टॉल लगाएंगे. इनके द्वारा मेले में स्टॉल लगाने से उत्पादों से संबंधित जानकारी भी झारखंड के कारीगर अन्य राज्यों के कारीगर से आदान-प्रदान कर सकेंगे. झारखंड के कारीगरों को नए-नए चीजों को सीखने का मौका भी मिलेगा.
वातावरण अनुकूल व्यवस्था पर रहेगा जोर
उन्होंने कहा कि वातावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मेले में संपूर्ण व्यवस्था वातावरण अनुकूल की जाएगी. प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा इसके लिए मेले में कैंप भी लगाए जाएंगे. वातावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी है और सबों की सहभागिता से ही यह संभव हो सकेगा. जेसोवा वातावरण संरक्षण के लिए अवेयरनेस कैंप चला कर लोगों को जागरूक करने का पहल कर रही है.
बच्चों के लिए होंगे एडवेंचर गेम्स
जेसोवा की मीडिया प्रभारी ऋचा संचिता ने कहा कि इस वर्ष मेले में बच्चों के लिए एडवेंचर्स गेम्स आयोजित किया जा रहा है. ज्ञान आधारित एडवेंचर्स गेम से बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ अन्य आगंतुकों का भी मनोरंजन होगा.
सामाजिक विकास में जेसोवा निभा रही है अपनी भूमिका
ऋचा संचिता ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जेसोवा शुरुआत से ही तत्परता से कार्य कर रहा है.जेसोवा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मदद किया जा रहा है. इस वर्ष मेले में झारखंड की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जेसेवा नई ऑडियोलॉजी के साथ आगे आ रही है.
सभी स्टॉल एवं हैंगर्स हो चुके हैं बुक
ऋचा संचिता ने बताया कि जेसोवा दिवाली मेला 2019 की तैयारी अंतिम चरण में है. सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मेले में सभी स्टॉल्स एवं हैंगर्स बुक हो चुके हैं. मेले में पहुंचने वाले आगंतुकों के लिए एंट्री टिकट ₹10 रखी गई है.
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास करेंगे उद्घाटन
ऋचा संचिता ने बताया कि मेले के उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्रीरघुवर दास करेंगे. जेसोवा द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है और उन्होंने अपनी सहमति भीे दी है.
दोंग और दसाइ नृत्य होंगे मेले का आकर्षण
उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ केे दिन दोंग नृत्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. उसी तरह मेले के समापन के दिन दसाइ नृत्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. यह नृत्य पूर्ण रूप से पारंपारिक हैं. मेले में ट्राईबल फूड्स के कई स्टाल लगाए जा रहे हैं. इससे ट्राईबल फूड्स के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.
संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर सरिता पांडे, दिव्या त्रिपाठी, मिनी सिंह, अमिता खंडेलवाल, परिणीता सिंह, प्रीति कुमार, शीला मिश्रा ,मनु झा, ऋचा संचिता, श्वेता शुक्ला, रेखा विद्यासागर, डॉ स्टेफी टेरेसा मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थीं.