रांची: गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में महात्मा गांधी पर आधारित के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को रांची के ऑड्रे हाउस में “गांधी पेनरोमा” कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल ने महात्मा गांधी के दुर्लभ तस्वीर की प्रदर्शनी के उद्घाटन से की. उसके बाद तीन दिवसीय गांधी पेनरोमा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ऑड्रे हाउस का नाम “गांधी स्मृति भवन” करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्श और उनके संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पूरे देश में महात्मा गांधी के विचारों पर कार्यक्रम हो रहा है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने भी यह कार्यक्रम आयोजित किया है. जहां गांधी जी के विचारों से जुड़े कई अहम संदेश दिखाए जाएंगे, साथ ही कार्यक्रम में महात्मा गांधी की दुर्लभ तस्वीर भी प्रदर्शित की गई है.
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वो जरूर इस कार्यक्रम में आएं और महात्मा गांधी से जुड़े संदेश को जाने. महात्मा गांधी ने ही स्वच्छता के अभियान को शुरू किया था, जिसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी युग पुरुष हैं और उनके विचार सरल हैं. इन विचारों को जीवन में उतारने से जीवन की कई कठनाई समाप्त हो जाएगी.