ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड सरकार ने एक दर्जन भूतत्ववेत्ता (जियोलॉजिस्टों) को सेवा विस्तार दे दिया है. इनका चयन 20.6.2017 को भूतत्व निदेशालय की तरफ से निकाले गये विज्ञापन के एवज में किया गया था. सरकार की तरफ से पहले 16 जियोलॉजिस्ट का चयन हुआ था, जिसमें से रंजन कुंवर, ऋषभ प्रभात, कपिल ओझा और अनुपम कुमार ने रीजाइन कर दिया था. सरकार ने एक वर्ष तक शेष जियोलॉजिस्टों के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद नियमित नियुक्ति होने तक इन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया है. इन्हें तय मानदेय और अन्य सुविधाओं के तहत ही वेतन औऱ भत्ते दिये जायेंगे.
किन्हें मिला है सेवा विस्तार
राज्य सरकार की तरफ से आनंद कुमार, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, रामावतार कुमार यादव, चौधरी शबीर अहमद, विमल समद, शंकर सिंह हेंब्रम, निर्मल कुमार पूर्ति, जगन्नाथ रवानी, धर्मेंद्र कुमार मेहता, मनीष कुमार पासवान औऱ पवन मिर्धा को सेवा विस्तार दिया गया है.