रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में 65 प्लस के लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा हर स्तर पर चुनावी तैयारी में जुटी है. इस सिलसिले में शनिवार को रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी और नगर निगम,नगर पंचायत और नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने किया.
बैठक में चुनाव उप प्रभारी नन्दकिशोर यादव, संगठन मंत्री धर्मपाल और दीपक प्रकाश भी शामिल हुए. बाद में पत्रकारो से बातचीत में चुनाव उप प्रभारी नंद किशोर यादव ने कहा कि चुनाव में 65 से अधिक सीट जितना भाजपा का लक्ष्य है. एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की लुटिया पूरी तरह से डूब गई है. उनके नेताओं के बयान का अब राजनीति में कोई औचित्य नही है.