बूण्डु: बूण्डु के दशम फॉल में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न वादों से संबंधित मामलों के निपटारे हेतु न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारियां दी गयीं. कार्यक्रम में सुलहनीय प्रकृति के मामले और सिविल तथा फौजदारी मामलों की कानूनी प्रक्रिया संबंधी जागरूकता अभियान भी चलायी गयी. साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी गयीं. पर्यटक स्थल होने के कारण राज्य के बाहर से भी स्कूली छात्र -छात्राएं और अन्य पर्यटक दशम फॉल पहुंचे थे.
दशम फॉल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्यों के अलावा (नालसा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली से न्यायाधीश मुख्य रूप से शिविर में शामिल होने वाले थे, लेकिन अंतिम क्षण में न्यायाधीश का कार्यक्रम रद्द किया गया.
दिल्ली उच्चतम न्यायालय और झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीशों के कार्यक्रम को लेकर दशम फॉल जाने के रास्ते पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद थी. दशम फॉल पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील थी. पहली बार दशम फॉल पहुंचे पर्यटक दशम फॉल की खूबसूरती देखकर बहुत प्रसन्नचित नजर आए.