हजारीबाग: हजारीबाग कटकमदाग थाना अंतर्गत विष्णुपुरी गली नंबर 7 से सेक्स रॉकेट चलाने वाले 7 मेंबर गिरफ्तार किये गए. बताते चलें शहर के विष्णुपुरी में नवनिर्मित मकान में 1 वर्षों से सेक्स रॉकेट चलाया जा रहा था. सेक्स रैकेट चलाने में दो महिला 1 वर्षों से एफड़ी के युवकों को झांसे में लेकर रैकेट चलाती थी. जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर पीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा ,सदर महिला थाना प्रभारी ,कटकमदाग थाना प्रभारी ,सदर थाना प्रभारी सहित कई जवान ने शनिवार को दो महिला पांच युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि नवनिर्मित मकान से एक मोटरसाइकिल एक कार को कब्जे में लिया .
अंकारी के अनुसार मकान मालिक गिरिडीह का रहने वाला है और अपना मकान किराए पर दिया था. पकड़े गए युवक हजारीबाग शहर के रहने वाले हैं. वही महिला किराए के मकान में रहकर युवकों को झांसे में लेकर रैकेट चलाती थी. आरोपियों से पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.