कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम नवलशाही निवासी त्रिलोकी पांडेय (50 वर्ष), पिता स्व. दिलीप पांडेय की मृत्यु शनिवार की सुबह तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकी पांडेय प्रत्येक दिन की भांति अपने घर नवलशाही से चँचाल धाम पूजा करवाने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में कानीकेन्द स्थित तालाब में नहाने के क्रम में ज्यादा गहराई में चले जाने के कारण वे डूब गये और उनकी मौत हो गई. घटना की सुचना मिलने के पश्चात थाना प्रभारी राजीव प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को तालाब से निकालकर अन्त्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया.