हजारीबाग : हजारीबाग पदमा थाना अंतर्गत इटखोरी मोड़ के पास रविवार को बरही एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में मारुति सेलेरियो कार संख्या jh02 ए एन 3851 से 1.5 किलो अफीम के साथ 4 तस्करो को हिरासत में लिया गया है.
इस संबंध में पदमा थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया की अफीम को तस्कर चतरा से कोडरमा ले जा रहे थे. इसी कर्म में इटखोरी मोड़ के पास मयूरहंड थाना के ढोड़ी मंधनीया निवासी लालू दांगी, विकास दांगी, संदीप यादव,राजपूर के चंदन कुमार को पुलिस ने अफीम के साथ गिरफ्तार किया है .
बरामद अफीम की अनुमानित कीमत बाजार भाव से 2.5 लाख के करीब बताया जा रहा है.
पकड़े गए चारों आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अंतर राज्य गिरोह के साथ सांठगांठ होने का संदेह भी जताया जा रहा है. पर जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा फिलहाल इन चारों को को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.