रांचीः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को राजधानी रांची में पार्टी की ताकत आंकने पहुंचे थे. चुटिया के कुशवाहा भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सबसे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, कहा, नीतीश कुमार झारखंड का भी अपमान कर रहे हैं. वे कहते हैं कि बिहार में शराबबंदी है तो बिहार के लोग झारखंड में शराब पीने आ जाते हैं. उन्हें अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. शराबबंदी से पहले बिहार में शराब कम मिलता था. लेकिन शराबबंदी के बाद घर-घर में शराब मिल रहा है. अब बिहार में हालत ऐसी हो गई है कि घर बैठे फोन कीजिए और घर में शराब आ जाती है. नीतीश कुमार का यह बयान झारखंड को अपमानित करने वाला है. नीतीश सरकार के मंत्री विधायक सबसे अधिक शाराब पीते हैं. अगर छापेमारी की जाए तो वे ही पकड़े जाएंगे.
जिन राज्यों में जदयू उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े वहां 500 से अधिक वोट नहीं आया
कुशवाहा ने कहा कि बिहार से बाहर जिन राज्यों में चाहे यूपी, कर्नाटक या गुजरात हो वहां उनके उम्मीदवारों को 500 से अधिक वोट नहीं आया. नीतीश कुमार अपनी दुर्गति कराने में लगे हैं. कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ने की स्थिति बनती है तो मिलकर लड़िए. नहीं तो फिऱ अपनी तैयारी कीजिए. फैसला लेने में विलंब न करें. बूथ स्तर पर काम करें. सीटों को चिनिहत करें. मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड में महागठबंधन के तहत 10 सीटें मिलती हैं तो सभी में जीत हासिल करेंगे. हर हाल में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. आज उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में जो जज बहाली किए जाते हैं, उसमें झारखंड के आदिवासी समुदाय के लोग जज बनने में सफल नहीं हो पाते. आज कोई भी ऐसा जज नहीं है जो आदिवासी समाज से हो.
कार्यकर्ता दिखे नदारद
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को राजधानी रांची में पार्टी की ताकत आंकने पहुंचे थे. चुटिया के कुशवाहा भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यर्ता नदारद दिखे. खाली पड़ी कुर्सियां भी कार्यकर्ताओं के आने का इंतजार कर रही थीं. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के तेवर काफी तल्ख दिखे. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.