रांची: जनता पार्टी ने राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अल्बर्ट एक्का ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खिजरी विधानसभा सीट से वे खुद उम्मीदवार हैं जबकि रांची विधानसभा सीट से अजय लकड़ा उम्मीदवार होंगे.शेष सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जायेगी.संवाददाता सम्मेलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बन्धु और राष्ट्रीय महासचिव राजकपुर प्रसाद यादव भी उपस्थित थे.