ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. वह यहां जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और समिट को संबोधित करेंगे.
वह आतंकवाद के मसले पर कई देशों के नेताओं से भी मिलेंगे. इसके बाद वह अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.