रामगढ़: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह छाबड़ा का निधन हो गया है.दामोदर घाट में आज अपराहन 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.
समाज के लिए समर्पित थे छाबड़ा जी : जीएस सेठी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी अमरजीत सिहं छाबड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जीएस सेठी ने कहा कि सिर्फ पार्टी ही नहीं समाज के लिए भी समर्पण की भावना छाबड़ा जी में थी. उन्होंने कहा कि स्व.छाबड़ा मेरे घनिष्ठ मित्रों में से एक थे और उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ है. मैं हमेशा सुख-दुख में उनके परिवार के साथ खडा़ रहूंगा. भगवान से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.