मेरठ: हरिद्वार से पुरी जाने वाली 18478 कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. ट्रेन को टपरी जंक्शन पर रोका गया. जीआरपी की टीम फिलहाल ट्रेन की तलाशी ले रही है. वहीं अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है.
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार से ओडिशा के पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में यह बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल उत्कल एक्सप्रेस को सहारनपुर जिले के टपरी जंक्शन पर रोका गया है.
पुलिस और रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे हैं. ट्रेन में पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ तलाशी अभियान चला रही है.