रियेलिटी शो(Reality Show) बिग-बॉस के 13वें (Big Boss Season 13) सीजन का इंतजार फैंस बेसबरी से कर रहे हैं, 29 सितंबर का काउन्टडॉऊन भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में आज सलमान खान(Salman Khan) बिग बॉस की सितारों वाली एक्सप्रेस को लॉन्च करने जा रहे हैं, इस शो का लॉन्च अनोखे अंदाज में किया जाएगा, मुंबई के अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर स्थित मेट्रो कॉरपोरेशन यार्ड में बिग बॉस की एक प्रेस मीट रखी गई है, जिसमें सलमान शो के कॉन्सेप्ट, थीम के बारे में बताएगें साथ ही वो कंटेस्टेंट्स के बारे में भी खुलासा कर सकते हैं.
इसके अलावा सलमान खान बिग बॉस की सेलेब्रिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी देंगे, आपको बता दें कि इस बार रियलिटी शो बिग बॉस में सिर्फ सेलेब्स ही नजर आएंगे, आम आदमी यानी कॉमनर्स (Commoners) को शो में एंट्री नहीं दी गई है.
चर्चा है कि इस बार बिग-बॉस में सब कुछ नॉनस्टॉप रफ्तार में होगा, प्रोमो में बताया जा चुका है कि सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को महज 4 हफ्तों में फिनाले में जगह बनाने का मौका मिलेगा, यानी ट्रेन की रफ्तार की तरह शो में भी सब कुछ फास्ट देखने को मिलेगा.
बिग बॉस हाउस का इंटीरियर और लुक की बात करें तो पिछले सीजन से ज्यादा वाइब्रेंट और कलरफुल है.