रांची जून 22: मुजफ्फरपुर में अब तक 140 से ज्यादा बच्चे मौत की नींद सो चुके है लेकिन नीतीश सरकार की उदासीनता इस क़दर है कि वो 133 बच्चो के मौत के बाद मुजफ्फरपुर का सर्वे करने गए, लोगो का गुस्सा भी फूटा लेकिन कोई फायदा नहीं।
अभी भी हालत बेकाबू है, मौत का शिलशिला जारी है।
चमकी बुखार को लेकर ही झारखंड में भी हाई अलर्ट किया गया है मुजफ्फरपुर का साफ असर झारखंड में भी दिख रहा है लेकिन इस बुखार को लेकर अभी तक सरकार की क्या तैयारी है ये नहीं पता।
मुजफ्फरपुर की घटना को ही लेकर रांची के राजेंद्र चौक पर एक युवक अकेला विरोध प्रदर्शन करते दिखा.
बता दें कि इस मामले में कई बार सरकार की संवेदनहीनता सामने आई है वहीं अब तक 140 बच्चों की मौत हो चुकी है।