खूंटी: खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के जारंगा के गोड़ाहापा से अड़की थाना और सी आर पी एफ 157 ए बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सली सुनीता को घर से गिरफ्तार किया.
कुंदन पाहन, महाराज प्रामाणिक, किशन दा, अनल दा, अमित मुण्डा, रमेश समेत कई कुख्यात नक्सलियों के साथ सुनीता स्वांसी काम कर चुकी है.
2008 से 2016 तक नक्सली गतिविधियों में शामिल थी. अड़की थाना में आर्म्स एक्ट और 17 CLA एक्ट समेत कई मामलों में वांछित थी. खूंटी एस पी को सुनीता स्वांसी के गांव आने की गुप्त सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अड़की थाना और CRPF 157 ए बटालियन की टीम बनाकर फरार चल रही माओवादी नक्सली सुनीता स्वांसी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.