हैदराबाद: हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एन राममोहन राव और उनके परिवार द्वारा अपनी बहू को पीटने वाला वीडियो पीड़िता ने सोमवार को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस अब इसे कोर्ट में पेश करेगी. यह वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
एन राममोहन राव, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ उनकी बहू ने अप्रैल में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. पिछले सप्ताह कुछ मीडिया हाउस के साथ ने पीड़िता ने अपनी पिटाई वाली सीसीटीवी क्लिप शेयर की थी, इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
पीड़िता ने पुलिस को उनके साथ हुई मारपीट के वीडियो प्रमाण की बात बताई थी. पुलिस ने पीड़िता से इन्हें मांगा था. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा था और उसने यह वीडियो तलाक होने के बाद जारी किया.