मुंबई: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. सुबह 11.45 बजे के करीब सेंसेक्स 150 अंक लुढ़क कर 39 हजार के नीचे आ गया. इसी तरह निफ्टी में भी निराशा का माहौल देखने को मिला. इससे पहले एकबार फिर भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 39 हजार 300 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी में 30 अंकों की तेजी रही और यह 11 हजार 620 के स्तर को पार कर गया.
बता दें कि बीते दो कारोबारी दिन में शेयर बाजार में करीब 3000 अंकों का उछाल आ चुका है. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1075 अंकों की या 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 329 अंकों की बढ़त के साथ 11,603 पर बंद हुआ. इसके पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 1921 अंक उछलकर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर रहा.
दो दिन में 10.35 लाख करोड़ का फायदा
बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकों को 10.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. मंगलवार को कारोबार शुरू होने से पहले बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 1,48,89,652.44 करोड़ रुपये था. बता दें कि गुरुवार को मार्केट कैप 1,38,54,439.41 करोड़ रुपये पर था.