धनबाद: कोल सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई के बिरोध में मंगलवार को संयुक्त मोर्चा का एक दिवसीय हड़ताल का आवाहन किया गया. कोलयरियों में संयुक्त मोर्चा के हड़ताल मंगलवार सुबह से ही देखने को मिल रहा हैं सुबह से ही संयुक्त मोर्चा के बैनर तले यूनियन के लोगों ने कोलयरी में झंडा गाड़ कर काम ठप कर दिया हैं.
कोल सेक्टर सभी इकाई बीसीसीएल, ईसीएल, डब्लूसीएल में संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल की घोषणा की हैं जिसे लेकर धनबाद के कोलयरियों में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं, बीसीसीएल के सभी 12 एरिया में हड़ताल का असर देखा जा रहा हैं. बीसीसीएल के कोलयरी, आउट सोसिंग, लोडिंग सभी प्रभावित हैं.
कोलयरियों में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हड़ताल का झंडा गाड़ दिया गया और प्रदर्शन किया गया. जिसमें नारे लगाए गए कि कोल सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे केंद्र सरकार जल्द वापस लें, साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
वहीं बता दें कि बीएमएस यूनिय का भी कोल सेक्टर में 100 फीसद एफडीआई सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से पांच दिनों की हड़ताल की घोषणा किये है, जिससे सोमवार को भी आंशिक असर दिखा. आज संयुक्त मिर्चा और बीएमएस का हड़ताल होने से कोयला डिस्पेच और लोर्डिंग पूरी तरह ठप रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिससे बीसीसीएल सहित कोल सेक्टर को करोड़ों का नुकसान होगा.
बता दें कि मंगलवार के हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त मिर्चा की ओर से 15 दिनों से सभी कोलयरियों, सभी एरिया ऑफिस और बीसीसीएल के कोल कोयला भवन कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. साथ ही गेट मीटिंग भी किया गया, जिसमें 24 सितम्बर को होने वाले हड़ताल को सफल बनाने का आवाहन किया गया था. जिसका असर देखने को भी मिल रहा है 24 सितम्बर को हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा हैं.
हड़ताल को लेकर बीसीसीएल भी दुरक्षा का व्यापक इंतजाम कर रखा हैं. हड़ताल का असर नहीं होने की बात कही गई, लेकिन सुबह से ही हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा हैं.