साहेबगंज: मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के साहेबगंज जिला के जिला अध्यक्ष अर्जुन कर्मकार के नेतृत्व में उधवा प्रखंड के जामनगर NH80 पर चक्का जाम किया गया. जिसमें पार्टी के बरिष्ठ नेता रणधीर सिंह ने कहा कि साहेबगंज जिला में NH80 में जिन गरीब लोगों का जमीन गया है. उनलोगों को सरकार अभी तक मुआवजा नहीं दिया है. जबकि न्यायालय ने कहा है कि पहले आप उनलोगों को बसाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. ताकि कोई भी व्यक्ति बेघर न हो. मौके पर जिला अध्यक्ष अर्जुन कर्मकार, रणधीर सिंह, राजेश साह,जीवा के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.