रांचीः राजधानी में बहु को प्रताड़ित करने का एक ताजा तरीन मामला सामने आया है. रांची के बीचो-बीच स्थित मोरहाबादी में लड़की ( काल्पनिक नाम विनिता) को ससुराल वालों ने छह माह तक एक ही कमरे की काल कोठरी में कैद कर रखा था. शादी कीये हुए सिर्फ एक साल ही हुए थे, जिसमें लड़की छह महीने तक कैद में रही. जैसे ही इसकी सूचना महिला आयोग को मिलि. वैसे ही महिला आयोग ने कार्रवाई की.
आयोग की अध्यक्ष की जुबानी जानिए कहानी
महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि लड़की के ससुराल में जो स्थिति थी वहां से हमलोगों ने आजाद करवाया. फिर लड़के को दिल्ली से बुलाया गया. जब बात हुई तो लड़की ने कहा वह अपने पति और परिवार के साथ रहना चाहती है. कहती भी है क्यों मैं मायके जाऊं, माता पिता ने शादी एक बार कर के भेज दिया है इनको जैसे रखना है रखे लेकिन मैं मायके नहीं जाऊंगी. महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि अगर दोनों में सुलह हो जाती है तो इन दोनों के बीच में न मायके आये न ससुराल आये,दोनों पति पत्नी अपने जॉब पर थोड़े दिन अकेले रहें. सुलह कभी भी हो सकती है. लड़के को भी समझा रहें है. जब लड़की ने साथ में रहने के लिए ठान ली है . समझदारी से काम लीजये.अभी भी समय है दोनों मिल जाये ताकि इनके चलते इनके परिवार वाले जेल न जाये.
क्या कहती है लड़की
लड़की का कहना है कि मेरे पति मुझे जहां रखेंगे जैसे रखेंगे मैं इनके साथ ही रहना चाहती हूं. मैं अपने पति और परिवार के साथ रहना चाहती हूं मुझे कहीं नहीं जाना है,अगर मुझे ये रिश्ता निभाना नहीं होता तो कब का मायके चल गयी होती. मेरी रिक्वेस्ट है कि ये सब कुछ भुला कर अपना लेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.पिछले कई महीनों से प्रताड़ना और विस्मय परिस्थिति से मैं और मेरा परिवार गुजर रहा है.इनके परिवार वालों ने आकर मेरे परिवार वालो से अभद्रता की और मारने पीटने की धमकी दी,और अब इन लोगों ने मेरे और मेरे परिवार पर एफआईआर कर दिया है.